इंग्लैंड की महिला से शाहजहांपुर के सुखजीत ने की थी शादी,बंडा फार्म हाउस पर महिला ने प्रेमी के साथ कर डाली हत्या।
सात साल बाद शाहजहांपुर कोर्ट के फ़ैसले से संतुष्ट थे परिजन,किया शाहजहांपुर पुलिस का शुक्रिया।
मेट्रो फ्यूचर न्यूज यूपी के शाहजहांपुर मे करीब सात वर्ष पूर्व इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला ने इंटरनेशनल साजिश करते हुए अपने पति की इंग्लैंड से लाकर शाहजहांपुर में अपनी प्रेमी के साथ हत्या कर दी थी। इस मामले में आज शाहजहांपुर कोर्ट ने आरोपी एनआरआई महिला रमनदीप कौर को फाँसी की सजा सुनाई है तो वहीं आरोपी प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिठ्ठू को आजीवन कारावास के साथ तीन लाख के जुर्माने से दंडित किया है।इस फैसले के बाद मृतक सुखजीत के परिजन काफी संतुष्ट हैं उन्होंने केस में अच्छी पैरवी के लिए शाहजहांपुर पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है।
मामला थाना बंडा के बसंतापुर गांव का है जहां सितंबर 2016 में पत्नी रमनदीप कौर अपने पति सुखजीत को साजिश के तहत भारत लाई थी। पहले पति सुखजीत और अपने प्रेमी गुरप्रीत कि उसने दोस्ती कराई और दोनों के साथ भारत घूमने के बाद वह अपने ससुराल बसंतापुर आ गई। इस दौरान उसने प्रेमी को दुबई भेजने के लिए टिकट कराया और उसे दिखाया कि वह दुबई चला गया। इस दौरान अपने प्रेमी को शाहजहांपुर में एक होटल में ठहरा दिया। इसके बाद बसंतपुर के अपने फार्म हाउस पर रमनदीप कौर ने बिरयानी में नशा मिलाकर पति सास,अपने दो बच्चो, दो कुत्तों को नशे की बिरयानी खिलाकर उन्हें सुला दिया।रात में ही अपने प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू को गाड़ी से बुलाकर अपने पति सुखजीत की चाकू और हथौड़े से हत्या कर दी और बदमाशों के द्वारा डकैती की साजिश रच कर पुलिस को गुमराह कर दिया।
दरअसल यह साजिश इंग्लैंड में ही रमनदीप कौर ने अपनी एनआरआई पति सरबजीत सिंह की हत्या की रची थी। उसका कहना था कि इंग्लैंड में कानून के हाथ लंबे हैं यहां भारत में इस हत्या को यदि अंजाम देंगे तो हम लोग बच जाएंगे। बस फिर किया था उसने इस साजिश को अंजाम देने के लिए बिहू रचना रच डाली। जब उसने अपने पति की बसंतापुर के फार्म हाउस में हत्या की तो उसके 9 साल के बेटे ने अपनी मां को हत्या करते हुए देख लिया था। उस दिन मां की दी हुई नशीली बिरयानी उसने नहीं खाई थी। जिसके चलते वह जाग रहा था। पुलिस के लिए यह अहम सबूत मिल गया था फिर किया था पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए भरपूर पैरवी की और उसे कोर्ट ने उसे दोषी करार दे दिया और उसे जेल भेज दिया। अब 7 सितंबर को इस इंटरनेशनल मर्डर का परिजनों को इंसाफ मिलेगा।दरअसल पंजाब की रहने वाली रमनदीप कौर का इंग्लैंड में ही जन्म हुआ था। वही शाहजहांपुर के रहने वाले एनआरआई सुखजीत सिंह ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे। घर वालों ने दोनों की शादी कर दी। इसी दौरान प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू जो कि पंजाब का रहने वाला था उससे उसकी दोस्ती हो गई। जब वह सुखजीत ट्रक चला कर बाहर जाता था तो गुरप्रीत उसके घर बुलाने लगी। इस दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि रमनदीप को अपने पति सर्वजीत की दाढ़ी पसंद नहीं थी जबकि उसकी प्रेमी की दाढ़ी नहीं थी इस बात को लेकर वह सुखजीत से कई बार दाढ़ी काटने के लिए विवाद होता था लेकिन अपने धर्म के अनुसार उसने दाढ़ी नहीं काटी। वहीं अपनी प्रेमी के जाल में फांसी रमनदीप ने सुखजीत की दाढ़ी से परेशान और उसकी संपत्ति करोड़ों की संपत्ति के लालच में उसकी हत्या की साजिश रच डाली और इस हत्या को अंजाम दे दिया। 2016 में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जहां मीडिया के सामने प्रेमी गुरप्रीत उर्फ मिट्ठू ने अपनी इस करतूत के लिए गलती मानी थी। #एनआरआई रमनदीप कौर अपनी साजिश में कामयाब हो रही थी। उसका कहना था कि उसके पास करोडो रुपए हैं और हम कानून को खरीद लेंगे लेकिन कानून के लंबे हाथों ने शाहजहांपुर के इस इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री का न केवल खुलासा किया बल्कि परिवार को इंसाफ भी दिलाया है। इस हत्याकांड में अहम कड़ी सुखजीत सिंह का 9 साल का बेटा बना जिसने अपनी मां कोअपने पिता की हत्या करते हुए देखा था और वह उसी रात देखने के बाद चादर ओढ़ कर लेट गया था। उस दौरान पुलिस लूट हत्या की जाल में फंस गई थी।लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बच्चे की गवाही से इस हत्याकांड में परिवार को इंसाफ दिला दिया।