मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायूं बदायूं। वेतन रोकने के विरोध से नाराज सीएचओ ने चिकित्साधीक्षकों का विरोध करते हुए सीएमओ कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। बाद में शाम को सीएमओ जब कार्यालय से निकले तो उन्हें भी घेर लिया। बाद में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय पर जिलेभर के सीएचओ ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) का कहना था कि चिकित्साधीक्षक ने उनका तीन महीने से वेतन पर आपत्ति लगा रखी है, जिसकी वजह से सीएमओ कार्यालय से वेतन के बिल पास नहीं किए जा रहे हैं। इससे दिक्कत हो रही है।उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो सभी सीएचओ उग्र आंदोलन करेंगे। शाम को लगभग सात बजे सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार जैसे ही कमरे से बाहर निकले सीएचओ ने उन्हें घेर लिया, पर वह बिना बात किए चले गए।