मेट्रो फ्यूचर न्यूज मो.नसीम बदायूं एसएसपी के निर्देशन मे थाना उसहैत पुलिस द्वारा दुर्वेश हत्याकाण्ड के आरोपी (सगा साढ़ू) को मय आलाकत्ल कुल्हाङी के गिरफ्तार किया गया । बीते दिनों दिनाक 15/09/2023 करीब लगभग सुबह 7 बजे के आसपास घर से खेत पे गाय भेस को चारा लेने निकला था जिसका नाम दुर्वेश यादव s/o दन्नू यादव है जो दिनाँक 17/09/2023 करीब लगभग 7 बजे के आसपास उसका शव मिला ग्रामीण अपने खेत पे जा रहे थे तो उन लोगो ने देखा तो पता चला कि ये लड़का तो अपने ही गांव का है पास जा कर देखा तो पता लगा कि ये तो दुर्वेश है। जिसकी खबर गांव में लगी तो अफरा तफरी मच गई सभी ग्राम वासी खेत की तरफ दौड़ पड़े पुलिस को सूचना दी तो थाना अध्यक्ष आर.बी.सिंह मौका ए वारदात पे पहुच गए। तथा सी.ओ. उझानी भी घटना स्थल पे पहुंच गए । देर रात पंचनामा का कार्य रात में किया शव को कब्जे में ले के पोस्टमार्टम को भेज दिया था अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने दो दिनों के भीतर घटना का सफल अनावरण कत्ल का खुलासा किया आरोपी मिर्तक दुर्वेश का सगा साडू निकला जिसने बहुत बुरी तरह से दुर्वेश की हत्या की बताया जा रहा है की जब दुर्वेश खेत में घास काट रहा था तो उसने मौका देख कर पीछे से किसी वजन दार चीज से प्रहार किया।जब वह गिर गया होगा।तभी उसने उसको पकड़ लिया फिर उसने पत्थर पे सर रख के धार दार हथियार से बुरी तरह पीटा था। ताकि शव की शिनाख्त ना होने पाए।फिर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया तब जा के उसने पूरा बयान दिया की मेने ही दुर्वेश को मारा था।उसने अपना पूरा जुर्म कबूल कर लिया फिर वह आरोपी पुलिस को साक्छ दिखाने घटना स्थल पे ले गया वहां से धारदार हथियार कुल्हाड़ी दराती मिली आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । खबर लिखने तक थाने की अग्रिम कार्यवाही की गई।