12 सितम्बर से 20 सितंबर तक विशेष जागरूकता अभियान
मेरी प्यारी गौरैया मुहिम द्वारा द्वारा किया जा रहा भारत की संस्कृति को जीवित रखने वाला प्रयास: अनुप गुप्ता।
वहीं विधालय प्रबंधन द्वारा मुहिम संचालक महेश साहू व मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि अनुप गुप्ता सदस्य विधान परिषद व प्रदेश महामंत्री भाजपा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम इतने आधुनिक हो गए कि पर्यावरण और नन्ही गौरैया हमारे दिलों से दूर हो गई है भारतीय परंपरा में पेड़ों को पूजा जाता रहा है और कई पक्षियों व नन्ही गौरैया का घर आना शुभ माना जाता है लेकिन आधुनिकरण व विकास के नाम पर हम आंख पर पट्टी बांधकर भागते जा रहे हैं और पर्यावरण एवं पक्षियों से खुद को दूर कर रहे हैं। पर्यावरण में हर पक्षी का अपना महत्व है उसमें से एक नन्ही गौरैया है जिसके अस्तित्व को बचाने का प्रयास मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक महेश साहू कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं।
ऐसा प्रयास भारत की संस्कृति को जीवित रखने वाला है।पर्यावरण व नन्ही गौरैया के संरक्षण के लिए समय रहते अपनी गलतियों को सुधार लेना चाहिए नहीं फिर समय नहीं मिलेगा। मैं संपूर्ण समाज व आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि सृष्टि पर्यावरण की रक्षा पक्षियों नन्ही गौरैया की रक्षा के लिए अपना योगदान दें।मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने कहा कि जिस तरह ईश्वर ने हम सबको बनाया है उसी तरह ईश्वर ने बेजुबान पंक्षीयो को भी बनाया है उन्हें भी जीने का हक है।और ईश्वर की बनाएं इन बेजुबानो की रक्षा हम सबका कर्तव्य है,अगर समय रहते हम सब इनके संरक्षण के लिए आगे नहीं आए तो यह नन्ही गौरैया की प्रजाति भी विलुप्त हो जाएगी और आने वाली पीढ़ियां इसे गूगल पर देख पाएंगी। आप सब अपनी छतो पर दाना पानी रखे और कृत्रिम घोंसले लगा कर उसे आशियाना देने का प्रयास करें। इसके लिए सबसे पहले नन्ही गौरैया व अन्य पक्षियो को अपने दिलो में जगह देनी होगी।कार्यक्रम के दौरान बच्चे सोनाली, छवि , शिवान्या, रिया मौर्या, इशिता, शिवेन्द्र, काव्या, अंश, अंशिका,ओम, समय रावत, सन्देश, आयुषी, राज यादव ने स्वागत गीत, कविता, व नन्ही गौरैया पर गीत प्रस्तुत किया जिस पर जमकर तालियां बजीं।
इस मौके पर मनीष गुप्ता, जय गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, पिन्टू गुप्ता, प्रदीप कुमार, रमेश कनौजिया, सुरेन्द्र सिंह, बब्लू गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, रशमी श्रीवास्तव , प्रगति श्रीवास्तव, आरती पाल , सोनी यादव , मोनिका पाल,अनु चौरसिया, वैशली यादव,कीर्ति सिंह, वन्दना श्रीवास्तव, स्वेता, प्रिंयका, शीतल सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।