बदायूं के थाना उसहेत क्षेत्र के ग्राम नोली फतुहाबाद पुलिस चौकी का है मामला
मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायूं मो० नसीम लापता युवक का मिला शवदिनाक 15/09/2023 करीब लगभग सुबह 7 बजे के आसपास घर से अपने खेत पे गाय भेस को चारा लेने निकला था जिसका नाम दुर्वेश यादव s/o दन्नू यादव है जो आज शाम करीब लगभग 7 बजे के आसपास मिला ग्रामीण अपने खेत पे जा रहे थे तो उन लोगो ने देखा तो पता चला कि ये लड़का तो अपने ही गांव का है पास जा कर देखा तो पता लगा कि ये तो दुर्वेश है जो दो दिन पहले से गुम हो गया था जिसकी खबर गांव में लगी तो अफरा तफरी मच गई सभी ग्राम वासी खेत की तरफ दौड़ पड़े पुलिस को सूचना दी तो थाना अध्यक्ष मय फोर्स के साथ घटना स्थल पे पहुंच गए । देर रात पंचनामा का कार्य रात में किया शव को कब्जे में ले के पोस्टमार्टम को भेज दिया बताया जा रहा है की मिर्तक दुर्वेश के 3 बच्चे है जबकी ये लड़का अपने घर में सबसे बड़ा लड़का था जानकारी के मुताबिक युवक का शव एक खेत में मिला जिस पे बे रहमी से प्रहार किया हो जिसका गला कटने तथा मुंह को बे पहचान कर दिया गया ताकि युवक की पहचान ना हो सके।