मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायूं मो० नसीम ऐसे लोगो से सावधान रहे और सतर्क रहे।बीते दिनों कस्वा आलापुर क्षेत्र मामला जगत का था आज नशा उतरने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने गले पर उस्तरा मार लिया था। उस दौरान वह शराब के नशे में था। दुकानदार की कोई गलती नहीं है। वह बेकसूर है। बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव जगत में एक शराबी युवक ने शनिवार को उस्तरा से अपना गला काट लिया और आरोप हेयर सैलून संचालक पर लगा दिया। नशा उतरने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने गले पर उस्तरा मार लिया था। उस दौरान वह शराब के नशे में था। अब उसकी हालत ठीक है। उसके परिवार वालों ने भी पुलिस को लिखकर दिया है कि युवक शराब पीने का आदी है। उन्होंने किसी के खिलाफ कार्रवाई से इनकार किया है।घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। उस दौरान गांव जगत में चौराहे पर तमाम लोग हेयर सैलून संजय की दुकान पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव का धर्मेंद्र (30) शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पहुंचा और दुकान पर बैठे लोगों से कहने लगा कि उसके यहां 1500 रुपये गिर गए थे। किसने रुपये उठाये हैं। जब लोगों ने रुपये गिरने से मना किया तो वह दुकानदार संजय से उलझ गया। उसके साथ गालीगलौज कर दी और उसकी दुकान में घुस गया। फिर उसके बाद उसने उस्तरा उठा लिया अपने गले पे मारने लगा।काफी खून बह गया बीते दिनों वहां बैठे ग्रामीणों मैं मैं अपरा तफरी मच गई और इसी बीच किसी ने डायल 112 को कॉल कर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने युवक की अलग दिखते ही आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया मौके पर थाना अलापुर पुलिस पहुंची अब जब वह अस्पताल से रिलीज हुआ तब जाके उसने सब सच बता दिया