मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायूं मो नसीम उझानी/ कछला। कछला के राधेलाल इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह तीन-चार सांप निकल आने से छात्र और छात्राओं में अफरातफरी मच गई। शोर मचाया तो प्रधानाचार्य भी अपने कक्ष से बाहर निकल आए। शिक्षकों को दो सांप टॉयलेट के पास भी दिखे। सपेरों के आने से पहले ही सांप पीछे जंगल की ओर चले गए।कॉलेज परिसर में इन दिनों बारिश का पानी भरा है। साथ ही पीछे से रेलवे लाइन की ओर से भी पानी आ गया है। सुबह कक्षाएं शुरू होने के बाद किसी छात्र की टॉयलेट के पास सांप पर नजर पड़ी। इसके बाद एक कक्षा में भी दो सांप देखे गए। छात्रों के शोर मचाने पर प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह समेत कई शिक्षक कक्षों से बाहर निकल आए। प्रधानाचार्य और शिक्षकों को दो सांप टॉयलेट के पास भी देखे। इसके बाद प्रधानाचार्य ने पड़ोसी गांव के सपेरों को फोन किया।शिक्षक अवधेश सक्सेना ने बताया कि सपेरों के आने से पहले ही सांप पानी में होकर पीछे जंगल की ओर चले गए। बाद में सपेरों ने परिसर समेत आसपास इलाके में सांपों की तलाश की, लेकिन कहीं पर भी कोई सांप नजर नहीं आया। सांपों की दहशत में कई छात्र तो घर चले गए। इसी दौरान प्रधानाचार्य को बारिश के चलते दो दिन अवकाश की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया।