मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को पीपीगंज पुलिस के प्रयास से रात में सहजनवा के वार्ड नम्बर 1 जिगिना निवासी प्रवीण कुमार भारती के घर से बरामद हुई है। वही आरोपी भी नाबालिग हैं।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दूसरे गांव का लड़़का मेरी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया।जिसकी सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को सहजनवां कस्बे के जिगिना से सकुशल बरामद की गई।छापेमारी अभियान में एसआई कमलेश कुमार यादव, कांस्टेबल कमलेश सिंह, कांस्टेबल प्रदीप पाल व महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह मौजूद रहे । थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सहजनवा से गिरफ्तार
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123