मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज वार्ड नंबर 18 के ध्रुव चंद मद्धेशिया ने बताया घर के पास शराब पीकर हंगमा करने वाले लोगो को मना करने पर इतना बुरा लगा कि वे लोग गुट बनाकर जान से मारने के नियत से हमला कर दिया । जिसके कारण दांत टूट गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया । वही पीड़ित व्यक्ति ने पीपीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।बतादे पीपीगंज वार्ड नं 18 के निवासी ध्रुपचंद मद्धेशिया ने अपने घर से निजी कार्य हेतु महावंनखोर जा रहे थे कि जैसे ही रावतगंज के पास पहुंचे थे कि घात लगाकर बैठे चंदू गौड़ पुत्र विनोद गौड़ अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोहे की राड से सिर हमला कर दिया जिससे प्राथी की हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गया । वही उसके साथी ने मुझे लात घुसो से मरना शुरु कर दिया । वही चंदू गौड़ ने बेल्ट से मेरे चेहरे पर मारा जिससे हमारी दांत टूट गया । गाली देते उसके अज्ञात साथी मुझे बुरी तरह पीटने लगे । मेरे पास रखे झोले से रखी व समान फेक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । थाना प्रभारी पीपीगंज आशीष कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुरानी रंजिश के चलते व्यापारी पर किया हमला
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123