मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी, पीपीगंज, गोरखपुर द्वारा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के श्रंखला में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, मानीराम, गोरखपुर के कृषि संकाय, द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत चौकमाफी, ब्लॉक भरोहिया में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत “वसुधा वंदन” कार्यक्रम किया गया तथा मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को नमन किया एवम इस अवसर पर केंद्र के प्रांगण में अशोक के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर केंद्र से डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय, डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ विवेक प्रताप सिंह, अवनीश कुमार सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह तथा जितेंद्र सिंह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, मानीराम, गोरखपुर से डॉ कुलदीप सिंह सहित चार दर्जन से अधिक छात्र व किसान उपस्थित रहे ।