शाहजहांपुर एकता सोसाइटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन।

मेट्रो फ्यूचर न्यूज ज्ञापन में एकता सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि शहर में एक औद्योगिक संस्था फैक्ट्री के द्वारा रासायनिक गैस का रिसाव वातावरण में फैल रहा है तथा वातावरण दूषित हो रहा है जिससे नगर की आम जनता को विभिन्न बीमारियों जैसे आंख में जलन सांस लेने में परेशानी आसनशील बदबू आदि का सामना करना पड़ रहा है।जिसको रोका जाना जनहित में अति आवश्यक है ताकि कोई अप्रिय घटना भोपाल गैस कांड की भांति दोहराई ना जाए तथा आमजन मानस को संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन जीने के अधिकार का हनन न हो।सोसाइटी ने मांग की नगर क्षेत्र शाहजहांपुर के अंतर्गत संचालित वैध/अवैध रासायनिक गैस रिसाव करने वाली फैक्ट्री को बंद करवाया जाए वह शहर के बाहर स्थापित किया जाए।समय-समय पर वायु प्रदूषण रोकने के लिए जाँच टीम का गठन किया जाएरासायनिक गैस हिसाब करने वाली वैध/अवैध फैक्ट्रियों को चिन्हित कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई भी की जाए समिति ने निवेदन किया कि जनहित में उक्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाने की कृपा करें।विज्ञापन देने वालों में मुनीब अंसारी सलमान पठान ज़ादा, फरहान चाँद कामरान, डॉक्टर फरहान फारुकी, आजम खान, एडवोकेट गुलज़ार अंसारी,एडवोकेट संतोष,एडवोकेट तस्लीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।