मेट्रो फ्यूचर न्यूज/अनिल कुमार गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बताया जिन मुद्दों को शीघ्र से शीघ्र अमल में लाने के लिए यह मुलाकात हुई उनमें संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आलोक में फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्रडशिप भत्ता स्वीकृत करना, रनिंग स्टाफ के किलोमीटर के आधार पर, आयकर की गणना में यात्रा भत्ता के भाग को अलग करना, अनुकंपा के आधार होने वाले नियुक्तियों में मृतक कर्मचारी की विधवा और पुत्री को संरक्षा कोटि से इतर एन टी पी सी कोटि में नियुक्त करना, प्वाइंट्स मैन कोटि में रिवाइज्ड फार्मूला लागू करना तथा वित्त मंत्रालय से संवाद करके नियुक्तियों पर लगी रोक को हटा कर रेलवे में स्थाई भर्ती करना शामिल था।मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि डा एम राघवैया ने अध्यक्ष से विशेष रूप आग्रह किया कि प्वाइंट्स मैनों के अपग्रेडेसन के मामले में रेलवे मंत्रालय ने,जो निर्णय लिया है। उसके आदेश शिघ्र जारी किए जाए ।उन्होंने बताया कि,महामंत्री एन एफ आई आर ने 1 मार्च 2023 को रेलवे मंत्री को दिए गए नोट को भी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत किया ।मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि बैठक बहुत ही सकारात्मक रही तथा अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने बिंदुवार दिए गए मुद्दों को अमल में लाने का आश्वासन दिया ।
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123