![](https://metrofuturenews.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230816-WA0220.jpg)
मेट्रो फ्यूचर न्यूज अनिल कुमार गोरखपुर पीपीगंज मे बढ़ेया चौक रोड,भगवानपुर चौराहे व पीपीगंज मार्केट में आनेको अस्पताल बिना लाइसेंस एक ही डॉक्टर के नाम पर कई अस्पताल संचालित है। फर्जी अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से आए दिन कोई ना कोई मामला प्रकाश में आता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कोई अस्पताल दो कमरे में चल रहा है तो कोई आवासीय मकान में ज्यादातर मुन्ना भाई इलाज के नाम पर मरीज से मनमानी वसूल कर रहे हैं।क्षेत्र भर में झोला छाप चिकित्सकों की भरमार है। जो भोले भाले लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। केस बिगड़ने पर उन्हें अपने चहेते डाक्टर के पास मरीज को रेफर कर देते हैं और वहां से मरीज के एवज में भारी कमिशन प्राप्त करते है यही हाल मेडिकल स्टोर का है। ये लोग फार्मासिस्ट से उनका लाइसेंस किराये पर लेकर स्टोर चला रहे है साथ में कथित स्टोर संचालक प्रैक्टिस करने से भी बाज नही आते।विडंबना यह है कि जब विभागीय अधिकारी छापामार कारवाई अमल में लाते हैं तो इससे पूर्व ही इन दुकानदारों को सूचना मिल जाती है। जिसे अपनी दुकानों को ताले जड़ कर फरार हो जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रतिमाह उच्चाधिकारियों को मासिक सुविधा शुल्क अदा की जाती है। इस लिए सूचना पहले ही पहुंच जाती है। जिनसे कार्रवाई से बच जाते हैं।