मेट्रो फ्यूचर न्यूज काकोरी लखनऊ। गुड हेल्थ केयर सोसायटी की तरफ से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर जांच एवं मुफ़्त दवा वितरण का आयोजन किया गया। गुड हेल्थ केयर सोसायटी के अध्यक्ष निदा फातिमा उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश वर्मा ने 15 अगस्त का अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर काकोरी की गरीब जनता को केजीएमयू और एरा के डॉक्टर बुलाकर ओपीडी करा कर लोगो को उनके स्वास्थ्य और जूझ रहे गंभीर बिमारी के बारे में जागरूक कर मुफ़्त दवाओं का वितरण किया, और अच्छा स्वास्थ्य देने का वादा किया।
मुख्य अतिथि के तौर काकोरी के चेयरमैन रोहित साहू मंडल अध्यक्ष रवि राज लोधी ने आकर गुड हेल्थ केयर सोसायटी के काम को प्रोत्साहन किया। सोसायटी की टीम डॉ.ज्योति वर्मा, डॉ.गुफरान, अहमद डॉ आसिफा, उत्तम, उमा भारती, अदिति, हारून क़ुरैशी, सभासद मुजीब भाई, तालिब मंसूरी, रिजवान अहमद खान का योगदान देकर प्रोग्राम को सफल बनाया।