
मेट्रो फ्यूचर न्यूज काकोरी लखनऊ। दुबग्गा के महिपतमऊ में देर रात दो पक्षो में विवाद हो गया,इससे नाराज एक पक्ष के युवक ने दहशत फैलाने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी।इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुँची पुलिस मौके से पिस्टल व एक जिंदा कारतूस दो खाली खोखे सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया।इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के अनुसार शनिवार देर रात जुनैद उर्फ शीबू महिपतमऊ निवासी का अपने चचेरे भाई नईम से कुछ आपसी विवाद हो रहा था। तभी नईम ने शीबू के एक थप्पड़ जड़ दिया,इससे नाराज शीबू ने अपने विदेशी लाइसेंसी 32 बोर पिस्टल से दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी।सूचना पर पहुची पुलिस मौके से पिस्टल एक जिंदा कारतूस व दो खाली खोखे बरामद कर लिया।इस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है, आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।