मेट्रो फ्यूचर न्यूज लखनऊ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों पर रविवार के दिन मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य आरोग्य मेले के तहत अस्पताल आने वाले मरीजों को विभिन्न बीमारियों जैसे रक्तचाप, सरवाइकल, कैंसर की स्क्रीनिंग, जन्म पंजीकरण परामर्श सेवाएं और औरतों में होने वाली गर्भावस्था एवं प्रसव परामर्श सहित अनेकों तरह की सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही बदलते मौसम में चल रही बीमारियों के बारे में अवगत कराकर उनसे बचने के लिए दवाई भी दी जाती है। काकोरी के बड़ा गांव पीएचसी पर भी हर रविवार के दिन मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य आरोग्य मेले के तहत आने वाले मरीजों को दवाई दी जाती है एवं उन बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी जाती है जो बदलते मौसम में आती रहती हैं।
बड़ा गांव पीएचसी के प्रभारी डॉ पवन सिंह ने बताया कि आजकल के इस बदलते मौसम में आप सभी लोग बाहरी भोजन का कम से कम इस्तेमाल करें क्योंकि जायदा तला भुना खाने के कारण ही आप लोग बीमार रहते है। सुबह जल्दी उठे और व्यायाम जरूर करें क्योंकि सुबह का व्यायाम आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। अगर आप लोगों को किसी भी तरह की अपने शरीर के अंदर कोई बीमारी लगती है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाई खाएं अपने मन से कोई दवाई ना लें दवाई की एक्सपायरी डेट जरूर देख लिया करें। मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य आरोग्य मेले में पीएचसी प्रभारी डॉ पवन सिंह, डॉ प्रियंका मौर्या, विजय कुमार आजाद, अनीस अली, अमिता सोनी, अर्चना राव सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।