मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से मात्र 22 किलोमीटर गोरखपुर नौतनवा रेल मार्ग पर स्थित पीपीगंज रेलवे स्टेशन परिसर हल्की बारिश होने के बाद भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। प्रत्येक दिन दैनिक यात्री पीपीगंज रेलवे स्टेशन से गोरखपुर कैंपियरगंज आनंद नगर नौतनवा के तरफ हजारों की संख्या में यात्री आते जाते हैं। स्टेशन परिसर में जल जमाव होने के कारण यात्रियों व दुकानदारों में रोष व्याप्त है। रेल परिसर के दुकानदारों ने बताया कि दुकान के भाड़े के रूप में लाखों रुपए का राजस्व का फायदा रेलवे को होता है।
जल निकासी के लिए स्टेशन मास्टर आई डब्ल्यू पीडब्ल्यू आई व रेलवे सुरक्षा कर्मियों से शिकायत करने के बावजूद आज तक इसका निदान नहीं हुआ। दैनिक यात्री योगेंदर अग्रहरि, रोशन अली, रंगीला ,धीरेंद्र, रामचंद्र यादव अनीता सुनीता व अन्य यात्रियों का कहना है शिकायत के बाद भी जलजमाव की समस्या के तरफ अधिकारियों व रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। बल्कि रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए एक यही रास्ता है बारिश में जल जमाव हो जाने के कारण ग्राहक भी आने से कतराते हैं। दुकानदारों का कहना है जिससे हमारी रोटी रोजी पर भी असर पड़ रहा है।