मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में हाड़ी फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह घटना वृहस्पतिवार की रात को हाड़ी फेंकने के मुद्दे को लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बढ़ गई। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और झड़प बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।घटना के दौरान टांसे की पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। उन्होंने दूसरे पक्ष के बाले के लड़के पर हाड़ी फेंकने का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस की कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना स्थिति समझे और बिना पूछताछ किए लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस घरों में घुसकर युवकों को खींचकर मारने-पीटने लगी और मां-बहनों को भद्दी गालियां दीं। घायलों में धीरज सहानी और अरुण निषाद शामिल हैं, जिन्हें पुलिस के लाठीचार्ज से चोटें आई हैं। युवकों ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाने का एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में था और उसने गांव में उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने मामले को शांत करने के बजाय स्थिति को और बिगाड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है और ग्रामीण पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
हाड़ी फेंकने को लेकर झड़प, पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123