मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज कैम्पियरगंज विधानसभा के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने भरोहिया ब्लॉक के नैनसर गांव में 200 मीटर लंबे सीसी रोड का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम वृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कैम्पियरगंज विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में नाली, खड़ंजा और सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। साथ ही, लाइट, मकान, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी सुविधाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह, पीआरओ दिनेश सिंह, गणेश दत्त त्रिपाठी, बमभोले शाही, मनोज सिंह, राजेश सिंह, रंजीत सिंह पिन्टू, बाल किशुन यादव, जनार्दन यादव, राम सुमेर यादव, ओम प्रकाश तिवारी उर्फ भभन्नर तिवारी, डिस्को तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुधार होगा। विधायक ने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सीसी रोड का किया शिलान्यास
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123