मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज होली के त्योहार के अवसर पर मिठाई की बिक्री को लेकर गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई की। टीम ने कस्बे की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करते हुए मिठाइयों और खोवे के नमूने एकत्र किए। इस दौरान कई दुकानदारों ने टीम को देखकर अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और वहां से भाग गए। खाद्य विभाग की टीम के जाने के बाद ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली। छापेमारी के दौरान जिले के खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।नगर पंचायत पीपीगंज स्थित महालक्ष्मी स्वीट हाउस और कैंपियरगंज स्थित हर गोविंद मिष्ठान भंडार से सैंपल लिए गए। खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हृदय नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अगर किसी भी दुकान से मिलावटी सामान बेचा जाता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने दुकानदारों से मिलावट रहित और गुणवत्तापूर्ण सामान बेचने की अपील की है।
पीपीगंज में होली के मद्देनजर खाद्य विभाग की छापेमारी, मिठाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123