मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर, भटहट ब्लॉक के ग्राम सभा जंगल माघी क्षेत्र में लगभग 10 बजे के आसपास रामू पासवान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने बताया, सिलेंडर गैस फटने से आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। घर में रखे राशन, फर्नीचर, कपड़े, मोबाइल और अन्य जरूरी सामान सभी आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। परिजनों ने बताया कि गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया जिससे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके कारण घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। रामू पासवान ने बताया, “अब मैं अपनी पत्नी और तीन बच्चों को क्या खिलाऊंगा? सब कुछ खत्म हो गया।” घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
भटहट के जंगल माघी में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग घर में रखा सारा सामान जलकर खाक
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123