मेट्रो फीचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी काशिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी काशिफ पुत्र इम्तेयाज अजीम निवासी ग्राम मझरिया थाना पीपीगंज गोरखपुर विभिन्न लोगों से जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाता था।पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 594/2024 धारा 319(2) 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी काशिफ पर धोखाधड़ी, छल और आपराधिक धमकी जैसे 18 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।थानाध्यक्ष पीपीगंज धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी काशिफ विभिन्न लोगों से जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर पैसे लेता था और फिर जमीन बैनामा किए बिना फरार हो जाता था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर आरोपी काशिफ को गिरफ्तार किया।
पीपीगंज में जमीन रजिस्ट्री का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123