मेट्रो फीचर न्यूज़ गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जी. एन. सिंह तथा अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी), वाराणसी के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह ने केंद्र का दौरा किया।दौरे के दौरान दोनों अतिथियों ने केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ गेहूं की बुवाई की नवीनतम तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने अतिथियों को केंद्र की आधुनिक कृषि मशीनरी जैसे स्मार्ट सीडर, पावर स्प्रेयर और शुगरकेन बड कटिंग मशीन का प्रदर्शन किया।डॉ. जी. एन. सिंह ने धान के शोध पर केंद्रित एक बुलेटिन पत्र तैयार करने का सुझाव दिया ताकि किसानों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि यह बुलेटिन किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वैज्ञानिक और कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
औषधि महानियंत्रक एवं इरी के निदेशक ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123