मेट्रो फीचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज वार्ड नंबर 7 के निवासी अवधेश प्रजापति पुणे से गोरखपुर के लिए 2 जनवरी को रवाना हुए थे, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उनका परिवार और रिश्तेदार उनके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर पाए हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है।अवधेश प्रजापति पुणे में काम कर रहे थे और अपनी निजी कामकाजी यात्रा पर गोरखपुर के लिए निकले थे। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग परेशान हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि पुणे से गोरखपुर तक की यात्रा करने वाले रास्तों पर निगरानी रखी जा रही है और सभी संभावित सुरागों को खंगाला जा रहा है।परिवार और मित्रों ने अपील की है कि यदि किसी को भी अवधेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। अवधेश प्रजापति के लापता होने से उनके परिवार में गहरी चिंता और अफरा-तफरी का माहौल है।
अवधेश प्रजापति लापता पुणे से गोरखपुर जाते समय गायब, परिवार परेशान
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123