मेट्रो फीचर न्यूज़ गोरखपुर गुरु गोरखनाथ घाट पर आज मंगलवार को गुरु गोरखनाथ आरती समिति के तत्वावधान में मां राप्ती की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी के सेवक अमित सिंह मोनू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।आरती के दौरान समिति के अध्यक्ष आदरणीय उमेश अग्रहरि ने मुख्य अतिथि अमित सिंह मोनू का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। समिति के महामंत्री अनुराग मझवार और अनूप अग्निहोत्री ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।आरती के समय समिति के पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष मोहन शुक्ला, वृंदावन शर्मा, उमाशंकर जी, आशीष गुप्ता, अयोध्या प्रसाद वर्मा, आशीष गुप्ता, तारकेश्वर वर्मा, मनीष गुप्ता, वेदांत जी पुजारी, गोल्डी बाबा, विक्रम जी वर्मा, धीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
गोरखपुर में मां राप्ती की भव्य आरती में मुख्यमंत्री सेवक बने विशेष अतिथि
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123