मेट्रो फीचर न्यूज़ गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 5 में कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने वार्ड नंबर 4 और 5 के निवासियों के बीच कंबलों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में अमित सिंह मोनू पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह, पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा दिलीप यादव, सभासद बाले वीर मौर्य, राघवेंद्र सिंह मंटू, जावेद खान, गुलाम अली, अत्ताउल्लाह, थाना प्रभारी पीपीगंज, तहसीलदार और लेखपाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।सर्दी के मौसम में कंबलों का वितरण लोगों के लिए काफी राहतदायक रहा। विधायक के इस नेक कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।