मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेद चिकित्सालय का आज उपजिलाधिकारी कैंम्पियरगंज रोहित मौर्या ने औचक निरीक्षण किया। सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर उन्होंने अस्पताल पहुंचकर कर्मचारियों की उपस्थिति जाच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी कैंम्पियरगंज के द्वारा निरीक्षण के दौरान 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई दवा स्टॉक रजिस्टर सब सही पाया गया और जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी गोरखपुर को भेज दी जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने पीपीगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज का किया औचक निरीक्षण 24 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123