मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ लखनऊ। पीस पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद नफीस कारी अब्दुल हमीद साहब ने अपने साथियों के साथ शाहजहांपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर फरहान चांद साहब के साथ शहर काजी हाफ़िज़ मोहम्मद जाहिद साहब और नायब काजी हाफिज तौसीफ साहब से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें आपसी सहयोग और सामुदायिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मोहम्मद नफीस ने सभी को लखनऊ आने का निमंत्रण भी दिया, जिससे आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जा सके।यह बैठक पीस पार्टी के राजनीतिक और सामाजिक दायरे को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पीस पार्टी लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद नफीस ने शाहजहांपुर में की अहम मुलाकात
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123