मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर जिले के वन रेंज कैंपियरगंज में हरे पेड़ों की अवैध कटान का धंधा बेखौफ जारी है। मोहम्मदपुर ऊर्फ हगना ग्राम सभा में तो हालात और भी गंभीर हैं। यहां सागौन के पेड़ों को बड़े पैमाने पर काटा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।लकड़ी ठेकेदार बिना किसी परमिट के पेड़ों को काट रहे हैं और वन विभाग के कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। बताया जाता है कि ठेकेदार वन विभाग के कर्मचारियों को प्रति पेड़ हजार रुपये तक रिश्वत देते हैं। इस अवैध कारोबार से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत कई बार वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि वन विभाग के कुछ अधिकारी ही इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
वन विभाग की नाक के नीचे पेड़ों की कटान का धंधा फल-फूल रहा
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123