मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर: विजयनाथ अनिरुद्ध किरनबाबा प्रेमचन्द मानव सेवा न्यास ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए किन्नर सिंदूर बाबा को किनर् प्रकॉस्ट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले से किन्नर समाज में उत्साह का माहौल है और हजारों समर्थकों ने सिंदूर बाबा को बधाई दी है।न्यास के मुख्य ट्रस्टी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सिंदूर बाबा के समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सिंदूर बाबा किन्नर समाज के लिए एक प्रेरणा हैं और उनके नेतृत्व में समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा।इस अवसर पर उपस्थित प्रदीप कुमार, आनंद शंकर पाठक, अवधेश सिंह, मनोज रावत, किन्नर निकिता पाण्डेय, किन्नर नैना, किन्नर काजल,फिरोज, सुधा त्रिपाठी जी आदि ने सिंदूर बाबा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
किन्नर सिंदूर बाबा को मिला बड़ा सम्मान, किन्नर प्रकॉस्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123