मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना चौरी चौरा क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई अवैध शराब की भट्टियां नष्ट कर दीं और बड़ी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद की।आबकारी निरीक्षक अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने ग्राम इब्राहिमपुर ढोलहा और ग्राम पहाड़ी लाइन, सरैया, सरदारनगर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो लहन नष्ट किया और लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।