मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ बदायूं। गंगा तट पर तंबुओं का शहर बस चुका है। गृहस्थों के साथ साधु-संतों ने भी डेरा जमा लिया है। गंगा मैया के गुणगान के साथ ही प्रभातफेरी निकाली जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, तांगा, कार से मेले में पहुंचने का क्रम जारी है। रुहेलखंड के मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में हजारों की संख्या में लोग प्रवास कर रहे हैं। हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा स्नान के साथ साधु-संतों के हवन-पूजन की गतिविधियां भी शुरू हो गईं हैं। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को दही-जलेबी के अलावा पूड़ी-सब्जी का भोज कराया। गंगा तट पर श्रद्धालु अपने बच्चों के मुंडन संस्कार करा रहे हैं। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े झूले, नाव झूला, मिक्की झूला, ड्रेगन, मौत का कुआं लग गया है। वहीं गंगा तट पर वॉच टॉवर बनाए गए हैं, जिनके ऊपर पुलिस बल के जवान उठाईगीरों और मनचलों पर नजर रखेंगे। हालांकि अभी वह अधूरे हैं, उस पर सुरक्षा कर्मी दिखाई नहीं दिए।पॉलिथीन मुक्त रहेगा मेलाशासन की मंशा है प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बने। इसको ध्यान में रखते हुए डीएम निधि श्रीवास्तव ने जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि ककोड़ा मेला पॉलिथीन मुक्त रहे। अगर कोई दुकानदार प्लास्टिक सामग्री बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बता दें कि प्रतिवर्ष ककोड़ा मेला लगता है। इस बार आठ से 22 नवंबर को तक चलेगा।कर्मचारी रोकेंगे लोगों को खुले में शौच जाने सेककोड़ा मेला में अमूमन कुछ श्रद्धालु प्रात: काल गंगा घाट के किनारे व अन्य खुले स्थल में दैनिक नित्यवृत्ति कार्य (खुले में शौच) को जाते हैं। इससे गंगाघाट व मेला परिसर में गंदगी होती है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि इसको ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की टीम बनाई जाए, जिसके पास टॉर्च और सीटी हो। ये कर्मचारी सुबह के समय गंगाघाट व मेला परिसर में ऐसी होनी वाली गंदगी को रोकें।संचार व्यवस्था को रखें दुरुस्त, लगाया जाएंगा मोबाइल टावरडीएम निधि श्रीवास्तव ने एडीएम प्रशासन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित करते हुए कहा है कि मेले में लगभग पांच लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। भीड़ की अधिकता के कारण मोबाइल का नेटवर्क स्लो हो जाने के कारण मोबाइल से वार्तालाप आदि होने में समस्या आती है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी ऐसे में दिक्कत आएंगी। इसको ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में मोबाइल टावर लगाया जाए।ककोड़ा मेला के नोडल अधिकारी बने एसपी सिटीसुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर अमित किशोर श्रीवास्तव को ककोड़ा मेला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सीओ उझानी शक्ति सिंह को प्रभारी राजपत्रित अधिकारी और वेदपाल को प्रभारी ककोड़ा मेला नियुक्त किया गया है।
बदायूं ककोड़ा मेला : तेजी से बसने लगा गंगा किनारे तंबुओं का शाहर
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123