मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अकटहवा में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा दी गई कचड़ा गाड़ी का ग्राम प्रधान द्वारा निजी कार्यों में उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी की जगह एक प्राइवेट व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए रख दिया है और इसका उपयोग अपने निजी कार्यों में कर रहे हैं। इस संबंध दूरभाष पर भरोहिया ब्लॉक के एडीओ पंचायत अंजूलेश केरकेट्टा ने बताया अगर इस तरह से कार्य किया जा रहा है तो जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी
कचड़ा गाड़ी का ग्राम प्रधान के द्वारा निजी कार्यों में उपयोग, सफाई कर्मी की जगह प्राइवेट व्यक्ति
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123