मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज में यजमानों की कुशलता के लिए किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कनकेश्वरी नन्द गिरी उर्फ किरन बाबा ने हर साल के भाती इस वर्ष भी वार्ड नंबर दो अपने आवास से तीन किलोमीटर जमीन पर लेटते हुए बाजे गाजे के साथ नाचते गाते सैंकड़ों महिलाओं के साथ छठ घाट पर पहुच कर डूबते सूर्य की पूजा अर्चना की।यजमानों ने फूल की बारिश कर किया स्वागत अपने यजमानों उनके बच्चों पूरे परिवार खुशी व प्रसन्नता के लिए मन्नत मांगी है। किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नन्द गिरी उर्फ किरन बाबा ने गुरुवार को दिन में करीब दो बजे आवास से निकल कर लेटते हुए मेन बाजार दुर्गा मन्दिर होते हुए साहबगंज के काली मन्दिर पर स्थित छठ घाट पहुंचकर अस्तांचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया है ।इस मौके पर महामन्डेश्वर के सहयोगी किंन्नर शिल्पा,नयना,सिंदूर,नन्दनी,एकता , वार्ड नंबर 2 के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले थाना अध्यक्ष सहित पुरे थाने के स्टाफ समेत दर्जन भर किंन्नर गुरु के छठ पूजा में मौजूद रहे वही पीपीगज थाने की महिला कांस्टेबल पुलिस कर्मी मौजूद थे।
किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर ने छठ पर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ दिया अर्ध्य
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123