मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर नकहा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ जिसमें एसएसबी के एक निरीक्षक की मौत हो गई। मित्तल ब्रदर्स कंपनी द्वारा गतिशक्ति विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर हाइड्रा क्रेन से लोहे का गर्डर उठाते समय अचानक चेन टूट गई और गर्डर नीचे गिर गया। इस हादसे में एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर फर्टिलाइजर चिलुआताल गोरखपुर में तैनात विजेंद्र सिंह कोठारी गर्डर के नीचे दबकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके साथ बाइक पर सवार मनय कुंडू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। बैरिकेडिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस, आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने निरीक्षक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नकहा रेलवे स्टेशन के पास हाइड्रा क्रेन टुटने से एक की मौत
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123