मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बरेली में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एक लाख रुपये का सहयोग दिया है। कंपनी के चेयरमैन ने जिला प्रशासन के इस प्रयास को सराहा और कंपनी की ओर से खेल प्रतियोगिता में सहयोग देने का निर्णय लिया।मनीष अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है और यह खेल प्रतियोगिता प्रदेश में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज हमेशा समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यों में योगदान देती रहेगी।
सुपीरियर इंडस्ट्रीज ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को दिया एक लाख का सहयोग
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123