मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर लॉ ऑडियंस जर्नल प्रत्येक माह शोधार्थियों के रिसर्च पेपर को प्रकाशित करता है और यह विगत पांच वर्षो से अंतरास्ट्रीय , राष्ट्रीय शोधार्थियों के रिसर्च पेपर को प्रकाशित कर रहा है। ‘लॉ ऑडियंस जर्नल (ई-आईएसएसएन: 2581-6705)’, कानूनी अध्ययन के क्षेत्र में एक ऑनलाइन/इलेक्ट्रॉनिक शोध विद्वान जर्नल है। यह एक डबल-ब्लाइंड पीयर-रिव्यूड और एक राष्ट्रीय जर्नल है। इस जर्नल की आवृत्ति द्विमासिक है; इसका मतलब है कि जर्नल एक वर्ष में कम से कम 6 अंक ऑनलाइन प्रकाशित करता है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा को इसमें बतौर एडिटर ज्वाइन कराया गया है।डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की इस जर्नल में जुड़कर वह विशेष रूप से नए शोधार्थियों को सहयोग प्रदान करेंगे और उनके रिसर्च पेपर को बेहतर दिशा और प्रकाशन में उनका सहयोग करेंगे। जर्नल के संस्थापक वरुण कुमार जी ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा को यह पद का ऑफर दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। लॉ ऑडियंस डाइजेस्ट निम्नलिखित विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध है,जैसे कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, स्कूल ऑफ लॉ, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, बद्दी, हिमाचल प्रदेश, इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, एसआरएमयू , लखनऊ, विधि संकाय, मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर, स्कूल ऑफ लॉ, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने वरुण जी और एडिटर टीम के प्रति आभार जताया और बताया की इस जर्नल को इटली और ब्राजील देशो के शोधार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार ने बताया इस कार्य हेतु वह जर्नल से एक भी पैसे नहीं लगे यह शिक्षा एवं कानून के क्षेत्र में अपना योगदान देंगे जिससे गुणवत्ता पूर्ण शोध हो सके और उस शोध से राष्ट्र की उन्नति हो।
ऑडियंस जर्नल को मिला नया एडिटर शोधार्थियों को मिलेगा सहयोग डॉ सुनील मिश्रा
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123