मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरैला गांव की प्रसिद्ध रामलीला को सहयोग प्रदान कर क्षेत्र में सराहनीय पहल की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन के नेतृत्व में, सुपीरियर इंडस्ट्रीज सीएसआर और सामाजिक सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रही है। उन्होंने रामलीला आयोजन समिति और कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म की एक अमूल्य धरोहर है और युवाओं द्वारा इसे संरक्षित करना सराहनीय है।सुपीरियर इंडस्ट्रीज अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ रुहेलखंड और पूर्वांचल में एक जाना-माना नाम बन चुकी है। कंपनी ने समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान दिया है। कंपनी के एमडी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वे कंपनी के चेयरमैन के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही कंपनी की पहचान देश ही नहीं, विदेशों में भी होगी।कंपनी के मुख्य एचआर, विधि, प्रशासन और जनसंपर्क डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी अपने अध्यक्ष और एमडी के नेतृत्व में रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज का रामलीला को सहयोग देना समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। कंपनी का यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव को भी मजबूत करता है।
एमडी मनीष अग्रवाल ने रामलीला आयोजन समिति की एवं कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123