मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में पिछले महीनों से चली आ रही अंधेरे की समस्या का अंत हो गया है। इस क्षेत्र में सड़क की लाइटें खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों की गतिविधियां भी बढ़ गई थीं।
स्थानीय निवासी वार्ड नंबर 5 बीर बहादुर नगर के संजय ने बताया पोल पर लाइट लग जाने से अब चोरी जैसी घटनाएं कम होने की उम्मीद है। हम सभी बहुत खुश हैं।सड़क पर लाइटो के लगने से न केवल लोगों को रात में आने-जाने में आसानी होगी बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा व संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया।.