मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के तहत नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 5 तिघरा में हो रहे कार्य से नगरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदारों द्वारा सड़कों को बड़े पैमाने पर खोदा गया है, जिसे बाद में ठीक नहीं किया गया है।सड़कों के खराब होने से नगरवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। खासकर बरसात के मौसम में इन खोदे गए गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। वाहन चालकों को इन गड्ढों से गुजरते समय सावधानी बरतनी पड़ रही है।वार्ड नंबर 5 के संतोष साहनी का कहना है हमारे वार्ड में पानी की पाइप डालने के बाद ठेकेदार के द्वारा खोदे गये सड़क गड्ढे के रूप तब्दील हो गई है जिससे सड़कें इतनी खराब हो गई हैं कि चलना मुश्किल हो गया है। छोटे बच्चे और बुजुर्गों को तो इन सड़कों पर चलने में और भी ज्यादा परेशानी हो रही है।