मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ लखनऊ/ लखनऊ के गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कश्यप गोत्र परिवार एवं वैश्य समाज सेवा उ. प्र. एवं हिन्दू महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर महर्षि कश्यप जी की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई।कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संस्था के कार्यालय लाटूश रोड स्थित होटल एस.पी. इंटरनेशनल में आयोजित किया गया। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में अपने मोहल्ला अथवा कॉलोनी में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक तहसील एवं ग्राम सभा में घर-घर महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई।लोगों ने कश्यप जी के चित्र के समक्ष भजन कीर्तन करने के बाद उनकी आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया।सीतापुर से आये हुए प्रसिद्ध भजन गायक अनुराग रोशन ने अपने भजनों से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रही वरिष्ठ समाजसेवी रीता नाथ ने आये हुए सभी अतिथिओं का स्वागत किया। वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने विघ्नहर्ता गणपति जी महाराज एवं महर्षि कश्यप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं उनकी आरती उतार कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ नगर निगम के उपसभापति एवं सभासद गिरीश गुप्ता को प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा तथा अंगवष्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (शिमला परिवार) ने इस अवसर पर कहा कि वैश्य समाज के लगभग सभी उपवर्गों का गोत्र कश्यप ही है साथ ही समाज के अधिकांश लोगों का गोत्र कश्यप ही है एक अनुमान के अनुसार हिंदू समाज के लगभग 65 प्रतिसत लोगों का गोत्र कश्यप ही है। उन्होंने दुःख प्रकट किया कि विगत कई वर्षों से प्रदेश सरकार से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशन के सामने महर्षि कश्यप जी की प्रतिमा लगवाने या फिर किसी प्रमुख चैराहा अथवा पार्क का नाम महर्षि कश्यप जी के नाम पर रखने की मांग की जा रही है किंतु बहुसंख्यक समाज की इस मांग पर किसी भी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि इस संबंध में देश के रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने पत्र भेज कर सहमति जताई थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री समेत अनेक मंत्रियों विधायकों एवं सभासदों के पत्र संस्था को मिले। केंद्र प्रदेश की योगी सरकार एवं लखनऊ निगम नगर निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया उन्होंने दुःख प्रकट किया कि किसी भी प्रदेश सरकारों द्वारा समाज के इस विशाल वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले कश्यप गोत्र के प्रणेता महर्षि कश्यप जी की हमेशा उपेक्षा की गई, और सरकारों की उदासीनता के चलते कश्यप गोत्र परिवार को समुचित सम्मान प्राप्त न हो सका। हिंदू महिला सेवा समिति की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय ने कहा कि हमारी संस्था वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर हिंदू समाज की महिलाओं को जागरूक कर रही है। इस जयंती समारोह को सफल बनाने में हिन्दू महिला सेवा समिति की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय, महेश गुप्ता गोपाल चित्रशाला, सचिव जयश्री प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयलक्ष्मी, संरक्षक ऊषा अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, धर्मेंद्र पाठक, संतोष गुप्ता, समाजसेवी डॉक्टर अनिल गुप्ता, रेशी मित्तल, बबिता चैरसिया, पूनम वैश्य, सोनू मिश्रा, मयंक गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, बीनू मिश्रा, सन्दीप त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहें। इसे सफल बनाने में हिन्दू महिला सेवा समिति की पूरी टीम ने भी अपना विशेष सहयोग दिया। इस पुनीत अवसर पर समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंग वष्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से निस्वार्थ भाव से निरन्तर किए जाने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।