मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के महिला और पुरुष किसानों को उनके उत्कृष्ट कृषि कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में इन किसानों को उनके द्वारा कृषि और मूल्य संवर्धित उत्पाद बनाने में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।जलवायु,ऊर्जा और नवीन उद्यमशीलता समाधान’ विषय पर आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में केंद्र के डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय और डॉ. श्वेता सिंह ने अतिथियों को केंद्र से जुड़े किसान उत्पादक संगठन और ट्रस्ट के स्टाल का भ्रमण कराया।केंद्र से जुड़े किसानों जैसे रामप्रताप प्रजापति, नीलम पांडे, उर्वशी श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, शहद उत्पादक राजू सिंह, प्राकृतिक कृषि व श्रीअन्न उत्पादन करने वाले रामनिवास मौर्य, मशरूम उत्पादक सुभाष और आर्ट क्राफ्ट को बढ़ावा देने वाली सुनीता मौर्य, नलिनी श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोरखपुर कृषि विज्ञान केंद्र के किसानों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123