मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में आगामी दिसंबर में होने वाले मजदूर संघ चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मंडल मंत्री आरपी भट्ट और अध्यक्ष डीके तिवारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने कारखाने के विभिन्न शापों में कर्मचारियों से संवाद किया और उन्हें आगामी चुनाव में पीआरकेएस को वोट देने का आह्वान किया।अपने संबोधन में मंडल मंत्री आरपी भट्ट ने पुरानी पेंशन, नेशनल पेंशन और यूनिफाइड पेंशन योजनाओं की तुलना करते हुए सरकार की नई पेंशन योजना पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है और सरकार केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।आर पी भट्ट ने कहा कि यांत्रिक कारखाना गोरखपुर भारतीय रेलवे की धरोहर है और इसे बचाने के लिए एक मजबूत और प्रभावशाली मजदूर संघ की आवश्यकता है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे पीआरकेएस को वोट देकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करें।इस संवाद अभियान में डीके तिवारी, विजय पाठक, राजेश जैसवाल, अमित गुप्ता, निशांत यादव, संजय सिंह और बृजपाल सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना में मजदूर संघ चुनाव की गरमाहट, पीआरकेएस ने बांधी कमर
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123