मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के आलमचक गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप पांडेय ने पशु चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पांडेय का कहना है कि उनकी गर्भवती भैंस की मौत जून में हुई थी। लेकिन पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम में जानबूझकर देरी की। पांडेय ने बताया कि उन्होंने मृत भैंस के पोस्टमार्टम के लिए कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद अधिकारी हरकत में आए। और एक टीम गठन किया गया। गठित टीम 15 दिन बाद मौके पर पहुंचकर दफनाई गई भैंस को जेसीबी मशीन से खुदाई करके बाहर निकाला गया। उप पशु चिकित्सा अधिकारी कैंम्यिरगंज डॉ चंद्रशेखर, डॉ बृजेश पटेल, डॉ राजकमल चौधरी की टीम ने मृत भैंस का पोस्टमार्टम किया। डीसीओ कैंपियरगंज डॉ चंद्रशेखर ने बताया खुदाई के दौरान मिले अवशेष की पहचान भैंस के अवशेष के रूप में हुई है। पांडेय का आरोप है कि स्थानीय पशु चिकित्सक राकेश कुमार द्विवेदी ने इलाज में लापरवाही बरती और भैंस के बीमे का पैसा भी हड़प लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गोरखपुर में पशु चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, पशुपालक हुआ परेशान
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123