मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी, पीपीगंज, पर रोजगारपरक प्रशिक्षण के अंतर्गत व्यावसायिक भेड़़ एवं बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान डॉ विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि यह व्यवसाय कम खर्च में अधिक लाभ देने वाला है तथा भूमिहीन किसानों के लिए उनके आजीविका का एक उत्तम स्रोत हो सकता है। डॉ सिंह ने बताया कि कम जगह में भी बकरी पालन का कार्य उचित मार्गदर्शन में आरंभ किया जा सकता है उनके द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि बकरी के नस्लों का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि व्यवसाय मांस उत्पादन, दूध उत्पादन या दोनों के लिए किया जा रहा है, बाजार मे मांग क्या है और उन नस्लों को पाले जो हमारी जलवायु क्षेत्र के अनुरूप हो । कार्यक्रम में बकरियों के अलग अलग आयु वर्ग के अनुसार आहार पोषण की व्यवस्था करनी चाहिए। बकरी व्यवसाय में प्रबंधन बहुत जरूरी जिससे पालन में होने वाली जोखिमों को कम किया जा सकता है, हरा चारा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे आहार पर होने वाले खर्च को काम किया जा सकता है । सभी बकरियों का लेखा-जोखा रखना अति आवश्यक है जिससे बकरी पालक को सभी बकरियों का विवरण प्राप्त होता रहेगा । पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने बकरी पालन के लिए सरकार द्वारा चली है चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी बकरियों के बीमा और रोग की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव विशेषज्ञ उद्यान ने बकरी पालन में उपयोगी घरेलू नुस्खे जिनके द्वारा बकरियों को का रखरखाव तथा उनके स्वास्थ्य संबंधित बातें को भी बताया। डॉ राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्य्क्ष ने बकरी पालन द्वारा आय सृजन के बारे में किसान भाइयों को बताया कि इसके द्वारा किसान बंधु अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 48 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
व्यावसायिक भेड़ एवं बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123