मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत पोषण वाटिका लगाने के लिए 20 ग्रामीण महिलाओ को टमाटर, मिर्चा, कोहडा, नेनुआ, बोड़ा, लौकी, फ्रेंच बीन, पालक, भिंडी इत्यादि के बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने महिलाओं को जैविक विधि से पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया तथा जैविक विधि द्वारा खाद एवं कीटनाशक तैयार करने की विधि बताई। केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह ने सब्जियों मे पाए जाने वाले पोषक तत्वों के मूल्यों के बारे मे ग्रामीण महिलाओं को बताया। डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने प्राकृतिक खेती तथा कद्दूवर्गीय सब्जी की खेती के बारे में बताया। किचन गार्डन के बीजों का वितरण लगभग 20 महिला किसानों को किया गया ।
महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में महिलाओं को किया गया निशुल्क सब्जी बीज वितरण
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123