मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की एक बैठक में ,महामंत्री ए के सिंह ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि वो जुलाई से बढी हुई मंहगाई भत्ते की किश्तों का घोषणा शिघ्र करे ।उन्होंने कहा कि सरकारें कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती करने में एक भी मिनट देर नहीं करती है, लेकिन जब कर्मचारियों को कुछ देना पड़ता तो सरकार दस बहाने बनाती है ।उन्होंने कहा कि एक तरफ तो रेलवे प्रधानमंत्री के बिहार स्थित बेतिया जिले के कार्यक्रम के लिए अपने आपातकालीन फंड से 24 करोड़ रुपए खर्च कर देती है और दुसरी और कर्मचारियों के सवाल पर खजाने पर बोझ का हवाला दे कर उनके हक पर डांका डालती है ।ए के सिंह ने कहा, कि देश भर के रेल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, फ्रीज मंहगाई भत्ता, बोनस की सीलिंग और आठवें पे कमीशन की घोषणा के लिए सड़कों पर उतरना होगा ।उन्होंने कहा,कि सरकार जानती है कि देश में केवल मजदूर आंदोलन ही उसके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है ,क्योंकि बुनियादी सवालों को लेकर कोई भी राजनितिक दल सत्ता से लड़ने के लिए तैयार नहीं है , इसलिए वो मजदूर आंदोलनो को कमजोर करने की हर कोशिश कर रही है । ए के सिंह ने सभी राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया और कहा कि इन दलों ने अपने मजदूर संगठनों को तवज्जो नहीं देकर मजदूर आंदोलन के साथ साथ अपना भी नुकसान किया है ।ए के सिंह ने रेलवे के गुप्त मतदान पर सरकार के अनिर्णय की स्थिति को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी तिथियों की घोषणा करने की मांग किया ।बैठक में आर पी भट्ट, नवीन मिश्र, डी के तिवारी, मनोज कुमार द्विवेदी, देवेंद्र यादव, रामकृपाल शर्मा, अनवर अली, विश्व प्रकाश मिश्र, टी एम त्रिपाठी, सतीश सिंह, सत्येन्द्र सिंह,शमशाद अहमद, अखिलेंद्र सिंह, मनीष पांडे , वाई एन मिश्रा,मनोज मिश्र, दीलीप कुमार , बिक्रम, एस डी यादव ,आर डी सिंह, सत्यदेव यादव , राजीव सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
बढ़ी हुई महंगाई भत्ते की घोषणा सरकार जल्द करें – ए के सिंह
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123