दुबारा जनता मौका देगी अधूरे कार्य होंगे पूरे-राजेश पांडेय पूर्व प्रधान
मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भरोहिया विकास खंड के ग्राम सभा राखुखोर के उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया। जिसमे गांव के अधिकतर मतदाता साथ रहे। वही मीडिया से रूबरू होते हुए ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार सीमा देवी के प्रतिनिधि राजेश पांडेय ने कहा कि समर्थित उम्मीदवार सीमा चौधरी को भारी मतों से विजय बनाने की बात जन जन में चल रहा है और इस बार अगर हमारी देव तुल्य जनता हमारे प्रत्याशी को दुबारा मौका देंगी तो अधूरे कार्य पूरा किया जाएगा और ग्राम सभा मे विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जायेगा। और मुझे जनता जनार्दन पर पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता हमारे प्रत्याशी को मौका जरूर देंगे और मै जनता से एक बार फिर अपील करता हु की जनता अधिक से अधिक मतदान करे ।