दम्पति को अल्युमिनियम के फंटे से मारपीट कर किया घायल जिससे आयीं गम्भीर चोटें
मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ लखनऊ काकोरी लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ में पश्चिमी काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर के मजरा भुलई खेड़ा में टाइल्स कारीगर के घर में अज्ञात बदमाश घुसकर लूटपाट किया । लूटपाट करने के दौरान परिवार के लोग जग गए और लूटपाट कर रहे बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने अलमुनियम के फंटे से रमेश सिंह उसकी पत्नी को जमकर पीटा जिससे परिवार के दोनों सदस्य घायल हो गए और बदमाश लूटपाट करके फरार हो गए। वहीं गांव के लोगों नें बताया कि उसी गांव के रहने सबसे पहले गुरू यादव के घर में एक बदमाश छत की रास्ते से दाखिल हुआ उसी समय गुरू यादव का भतीजा लखनऊ से काम पर से वापस आकर बाहर तख्त पर कपड़े उतार रहा था तभी उसको घर के अन्दर से कुछ आहट मिली जब घर के अन्दर गया और सोर मचाया तो बदमाश भागने में सफल हो गया |
उसी गांव में फिर प्रकाश गौतम के घर को निशाना बनाने की कोशिश की तो वहां भी परिवार के जग जानें से बदमाशों को खदेड़ा गया उसके बाद फिर वापस कल्लू यादव के ट्यूबेल पर आकर वहां पर रखा विस्तर उठाकर रमेश के घर गए जो बिस्तर बाहर पड़ा मिला है | वहीं पीड़ित रमेश सिंह ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि देर रात घर में रखी अलमारी से पांच हजार रुपए रुपये निकालकर कमरे में सो रही पत्नी ममता के एक कान से सोने के बाला एक निकालकर दूसरे कान का निकलने का प्रयास कर रहा था कि पत्नी के जग जाने पर जोर से चिल्लाई तो बदमाशों ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया पत्नी को पिटता देख पति ने भी विरोध किया तो उसको भी बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दिया । घर के अन्दर एक बदमाश आया था बाकी घर के बाहर तीन बदमाश खड़े थे जो चारों कच्छा बनियान पहने हुए थे | पीड़ितों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर गई पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। वहीं इस सम्बंध अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव नें बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशो की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है तथा पुलिस टीम को लगा दिया गया है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।