मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज थाना अंतर्गत जसवल ग्राम सभा में पुरानी रंजिश के चलते पिता व पुत्र को मारपीट कर उसे घायल करने के आरोप में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुकेश कुमार पाठक ने बताया विनय पाठक व उसके साथी पुरानी रंजिश को लेकर मुझे और मेरे पिता पर चाकू व लोहे की राड से जान लेवा हमला कर दिया जिसमें हमारे पिता जी को गम्भीर रूप से चोटिल हो गए जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।विनय पाठक अपराधी किस्म का इन्सान है और अभी जमानत पर बाहर हैं। अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से हमारा पुरा परिवार दहशत में हैं। पीपीगंज पुलिस ने बताया पाठक की शिकायत पर उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ 191(2) 191(3) 190 118(1) 115(2) 352 324(2) 109 333 351(3) केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जमानत पर छूटा आरोपी पिता-पुत्र पर किया हमला, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज हालत गंभीर
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123